वारासिवनी के सरण्डी कंचनपुर निवासी भारतीय सेना के अमर शहीद जवान शुभम राहंगडाले की स्मृति में बनाए गए। शहीद स्मारक पर शनिवार को 36 वीं वाहिनी बटालियन द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम अमर शहीद शुभम के दादा धनपाल राहंगडाले पिता विनोद राहंगडाले माता वंदना राहंगडाले चाचा प्रमोद राहंगडाले चाची स्मिता राहंगडाले एवम आमंत्रित विशेष अतिथि क्षेत्रीय विधायक अध्यक्ष खनिज विकास निगम प्रदीप जायसवाल पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष छगन हनवत एसडीएम संदीप सिंह एसडीओपी, अरविंद श्रीवास्तव 36 वीं बटालियन के सहायक सेनानी अभिलाष कुमार भलावी सहित ग्राम प्रधान रत्न प्रभा कटरे की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।
।
जिसमें सर्वप्रथम विशेष आमंत्रित अतिथियों के द्वारा शहीद स्मारक पर अमर शहीद शुभम राहंगडाले के छाया चित्र के समक्ष दीप जलाकर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन कर स्मारक पर पुष्पा गुछ व मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद परिवार जनों का शाल श्रीफल एवम पुष्पहार से सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जन मौजूद रहे।