नगरपालिका बालाघाट में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया की गई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने 23 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की और नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई। इस प्रकार नगरपालिका बालाघाट में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अर्चना सोनी को 10 मत प्राप्त हुए। नगरपालिका अध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने सभी का अभिवादन किया।
नगरपालिका अध्यक्ष पद पर श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर के निर्वाचित होते ही भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भारी हर्ष व्याप्त हो गया है। परिणाम आते ही नगरपालिका कार्यालय के सामने जश्न का माहौल रहा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर जीत की खुशी का जमकर इजहार किया वही जमकर आतिशबाजी भी की गई।