भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ, देखें फाइनल स्‍कोर

0

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच ड्रा हो गया है। 284 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 98 ओवर अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोए। आखिरी के 52 गेंदों में भी भारतीय गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं ले सके। इस तरह मुकाबले का नतीजा ड्रा रहा। 2017 के बाद ये पहली बार है जब भारत में कोई टेस्ट मैच ड्रा हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले सात मैचों में पहली बार कोई मुकाबला ड्रा कराया है। मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 284 रन के जवाब में 4/1 से आगे खेलते हुए शानदार खेल दिखाया। टाम लाथम और विलियम समरविले ने 31 ओवर में 75 रन जोड़े। हालांकि, अंतिम दिन लंच के बाद पहली गेंद पर उमेश यादव ने नाइट वाचमैन विलियम समरविले को 36 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। तीसरी सफलता भारत को आर अश्विन ने दिलाई, जिन्होंने 52 रन के निजी स्कोर पर टाम लाथम को बोल्ड किया।

ड्रा से हुआ भारत को नुकसान

सीरीज का पहला मैच जीतने पर भारत को 12 अंक मिलते लेकिन ड्रा होने से उसे सिर्फ चार अंक मिले। भारत के भले ही सबसे ज्यादा अंक हों लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका (2021-23) में टीम अब दूसरे स्थान पर है। इस बार आइसीसी ने अंक तालिका में थोड़ा बदलाव किया है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर छह, ड्रा होने पर चार और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पसेर्टेज आफ प्वाइंट्स (पीसीटी) की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रा रहने पर 33.33 और हारने पर कोई प्वाइंट्स नहीं मिलेगा। शीर्ष दो टीमों को पसेर्टेज आफ प्वाइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।

डब्ल्यूटीसी अंक तालिका

टीम, मैच, जीत, हार, ड्रा, अंक, पीसीटी

श्रीलंका, 1, 1, 0, 0, 12, 100.00

भारत, 5, 2, 1, 2, 30, 50.00

पाकिस्तान, 2, 1, 1, 0, 12, 50.00

वेस्टइंडीज, 3, 1, 2, 0, 12, 33.33

न्यूजीलैंड, 1, 0, 0, 1, 4, 33.33

इंग्लैंड, 4, 1, 2, 1, 14, 29.17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here