भारत की UNSC में स्थायी सदस्यता के पक्ष में उज्बेकिस्तान, कहा ‘भारत की भूमिका बेहद अहम’

0

भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता के लिए एक और राष्ट्र का खुला समर्थन मिला है। उज्बेकिस्तान ने सुरक्षा परिषद में भारतीय उम्मीदवारी का समर्थन करेत हुए कहा कि इस वैश्विक संस्था में भारत की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। भारत में उज़्बेकिस्तान के राजदूत दिलशोद अखतोव ने कहा, ‘भारत संयुक्त राष्ट्र के सबसे बड़े सदस्यों में से एक है और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएसी) में अगले दो वर्षों के लिए इसकी स्थायी सदस्यता एक महत्वपूर्ण घटना है।’ दरअसल, भारत अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता भी संभाल रहा है। वहीं 1 जनवरी से दो साल के लिए अस्थायी सदस्य के तौर पर यूएनएससी में भारत का यह सातवां कार्यकाल है।

उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशोद अखतोव ने अफगानिस्तान में जारी हिंसा पर भी अपनी चिंता जाहिर की। दरअसल उज्बेकिस्तान की सीमाएं अफगानिस्तान ने जुड़ी हैं, और वहां कि अशांति की आग उनके देश में भी पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि मध्य एशिया में स्थिर और सतत विकास की संभावना सीधे तौर पर पड़ोसी अफगानिस्तान में शांति से जुड़ी है, जहां तालिबानी आतंकियों की वजह से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के उज्बेकिस्तान की कोशिश और अफगानिस्तान को आर्थिक सहायता की उसकी नीति ने सभी का विश्वास हासिल किया है।

वैसे अंतरराष्ट्रीय मामले के जानकारों का मानना है कि अफगानिस्तान में चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत ने उसके पड़ोसी राज्यों से बेहतर संबंध बनाने शुरु कर दिये हैं। भारत की कोशिश है कि मौजूदा सरकार बची रहे ताकि पूरा अफगानिस्तान तालिबानियों के हाथों में ना चला जाए। इसलिए पड़ोसी देशों की मदद से भारत और अमेरिका अफगान सरकार की पूरी मदद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here