नई दिल्ली: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल होने वाले ऋषभ पंत की MRI रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत को टो फ्रैक्चर हुआ है। वह अगले 6 सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।
Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन चायकाल के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाज करते हुए चोटिल हो गए। पारी के 68वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे, पिच पर पैर जमा चुके ऋषभ पंत ने उनकी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की नाकाम कोशिश की और गेंद सीधे जाकर उनके दाहिने पर की छोटी उंगली पर जा लगी। गेंद जैसे ही लगी पंत दर्द से कराहने लगे और उनकी मदद के लिए भारत की मेडिकल टीम और फीजियो मैदान पर जा पहुंचे और पंत की चोट की मुआयना किया।
गेंद लगते ही आई पैर में सूजन, उठा पाना भी है मुश्किल
चोट इतनी गंभीर थी कि पंत अपना पैर जमीन पर नहीं रख पा रहे थे। इसी दौरान उंगली से खून भी निकल आया और सूजन भी पैर में आ गई। पंत के चेहरे पर चोट का दर्द साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा था। फीजियो और मेडिकल टीम की मदद के बाद भी दर्द नहीं खत्म हुआ और पंत चलने में नाकाम रहे तो उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया। पंत को मैदान से बाहर सहारा लेकर जाने में भी दिक्कत हो रही थी ऐसे में ग्राउंड पर उपलब्ध मेडिकल कार्ट की मदद से उन्हें मेडिकल रूम तक ले जाया गया। पंत जब मैदान से बाहर गए वो 37 (48) रन बनाकर नाबाद थे और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 212 रन था।
पंत को ले जाया गया है अस्पताल
दिन का खेल खत्म होने के बाद पंत की चोट पर बयान जारी करते हुए कहा, ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्कैन के लिए स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट की प्रगति पर नजर बनाए हुए है। खबर लिखे जाने तक पंत की चोट के स्कैन की रिपोर्ट बीसीसीआई ने साझा नहीं की है। माना जा रहा है कि पैर में फ्रैक्टर हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पंत इस मैच में नहीं खेल पाएंगे और ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।