भारत बंद का मिला जुला असर, दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र में खुले दिखे प्रमुख बाजार

0

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का अभी तक मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। इस भारत बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि अपने प्रदर्शन के तहत पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वे “चक्का जाम” प्रदर्शन करेंगे जिस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगानई दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का फिलहाल मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। देश के कई प्रमुख शहरों के बाजार खुले हुए हैं वहीं कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेने रोकने और सड़क जाम करने की कोशिश की गई। ये आंदोलन सुबह से शाम तक रहेगा, लेकिन  3 बजे तक चक्का जाम रहेगा। इसे अधिकतर संगठनों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है।  भारत बंद के दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। शादी एम्बुलेंस पर कोई रोक नहीं हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here