भारत में 201 दिन बाद सबसे कम केस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने लगवाया बूस्टर डोज

0

 कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया में जंग जारी है। ताजा खबर अमेरिका से है जहां राष्ट्रपति जो बाइडन ने टीका का बूस्टर डोज लगवाया है। अमेरिका में संघीय नियामकों ने 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए फाइजर वैक्सीन की तीसरी खुराक की सिफारिश की है। अभी अमेरिका उन देशों में शामिल है जहां कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने सबसे ज्यादा खतरा पैदा किया है। इस बीच, भारत से अच्छी खबर है। यहां 201 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में देश में कोरोना के 20,000 से कम (18,795) नए मामले आए हैं। इस दौरान 179 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 2,92,206 रह गया है।

इस तरह भारत में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 3,36,97,581 पहुंच गया है। इनमें से 3,29,58,002 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,47,373 की मौत हो चुकी है। अभी देश में 2,92,206 एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं टीकाकरण भी जारी है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन के 87,07,08,636 टीके लग चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,02,22,525 टीक लगाए गए। यह चौथी बार है जब देश में एक दिन में एक करोड़ या इससे अधिक कोरोना टीका लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here