असम के गुवाहाटी में एक चाय की नीलामी हुई है। जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। दरअसल यहां एक बागान की चाय 99,999 रुपए प्रति किलोग्राम में नीलाम हुई। इस चाय का ऑक्शन गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (Guwahati Tea Auction Centre) में हुई। इस खास चाय का नाम ‘मनोहारी गोल्ड टी’ (Manohari Gold Tea) है। इससे थोक व्यापारी सौरभ टी ट्रेडर्स ने खरीदा है।
हर साल लगती है बोली
यह चाय डिब्रूगढ़ जिले स्थित मनोहारी टी एस्टेट (Manohari Tea Estate) द्वारा उत्पादित की जाती है। मनोहारी गोल्ड टी के लिए हर वर्ष बोली लगाई जाती है। पिछले साल यह चाय 75 हजार रुपए किलो में बिक्री थीं। वहीं 2019 में 50 हजार रुपए प्रति किलोग्राम नीलाम हुई थीं।
चाय की दुनियाभर में मांग
इससे पहले 2018 में चाय 39 हजार रुपए किलो में बिक्री थी। इसके बाद चाय दुनियाभर में मशहूर हो गई। सौरभ टी ट्रेडर्स के सीईओ एमएल माहेश्वरी ने बताया कि मनोहारी गोल्ड टी की मांग बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मांग अधिक और उत्पादन कम होने के कारण इसकी कीमत ज्यादा है।
चाय को खरीदने की लंबे समय से कोशिश
एमएल माहेश्वरी ने कहा कि वह चाय को खरीदने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे। वह बगीचे के मालिक के पास भी गए थे। लेकिन उन्होंने इसे निजी तौर पर बेचने से इनकार कर दिया था। चाय बागान के मालिक ने कहा था कि चाय को नीलामी में ही बेचेंगे। सौरभ टी ट्रेडर्स ने 2018 में 39 हजार और 2019 में 50 हजार रुपए बोली लगाकर खरीदा था। पिछले साल विष्णु टी कंपनी ने चाय की बोली जीती थीं।
क्या है चाय की खासियत?
मनोहारी गोल्डन टी पत्तियों से नहीं बल्कि छोटी कलियों से तैयार होती है। इसका स्वाद बेहद खास होता है। चाय की सुगंध और कलर भी काफी अच्छा होता है। इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी माना गया है।