भारत से मिली हार के बाद भड़के श्रीलंकाई कोच, कैमरे के सामने की ये हरकत

0

कोलंबो: भारत ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोमांचक तरीके से हरा दिया. श्रीलंका ने जीता हुआ मैच भारत को तोहफे में दे दिया, जिससे श्रीलंकाई हेड कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) भड़क गए और कैमरे के सामने उनकी अजीब हरकत सामने आ गई.

दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर श्रीलंका से जीत छीन ली. सबसे ज्यादा दर्द श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर के चेहरे पर नजर आया. मिकी आर्थर को इतना गुस्सा दिखाया कि वह श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम के अंदर जाकर चिल्लाते हुए नजर आए. मिकी आर्थर की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद मिकी आर्थर के पर जमकर MEMES वायरल हुए.

भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया. दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी कर हारा हुआ मैच भारत की झोली में डाल दिया. चाहर और भुवनेश्वर की बहादुरी का ही नतीजा है कि तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

इस मैच में एक वक्त पर भारत के 193 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे और उसे जीत के लिए 14.5 ओवरों में 83 रनों की जरूरत थी, लेकिन नंबर 8 पर बैटिंग करने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 82 गेंदों पर 69 रन ठोक दिए और मैच की तस्वीर ही बदल दी.

भारतीय टीम ने रोमांच से भरपूर दूसरे वनडे में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया. चाहर और भुवनेश्वर की बहादुरी का ही नतीजा है कि तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले वनडे मे भारत ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराया था. पहले मैच के उलट श्रीलंका एक समय जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन चाहर और भुवनेश्वर ने बल्ले के साथ कमाल करते हुए उससे जीत छीन ली. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने भारत को 276 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, लेकिन चाहर ने भुवनेश्वर के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी कर पासा पलट दिया. भारत ने 49.1 ओवरों में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here