20 मार्च को लालबर्रा तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जाम पंचायत में सुबह से ही लालबर्रा खैरलांजी वारासिवनी का पुलिस अमला पहुंचने लगा और धीरे-धीरे गांव पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया इतनी बड़ी मात्रा में पुलिस देखकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई।
दरअसल भारी सुरक्षा व्यवस्था रानी अवंती बाई बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाए जाने से पूर्व विरोध होने को लेकर किया गया था। इस बीच रविवार की दोपहर लगभग 4 बजे समय के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि जाम पहुंचे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यक्रम संपन्न करवाया गया इस दौरान किसी भी तरह का कोई विरोध दिखाई नहीं दिया।
इस अवसर पर शाम ४ बजे क्षेत्रीय विधायक, पिछड़ा कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे व अन्य अतिथि पहुंचे। जिसके बाद अतिथियों ने बाजार चौक स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद शोभायात्रा निकाली गई और इस शोभायात्रा में रानी अवंतीबाई की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही एवं रैली के माध्यम से सभी वार्ड नं. ८ लोधी क्षत्रिय समाज भवन प्रस्तावित स्थल पहुंचे जहां मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर लोधी क्षत्रिय समाज के द्वारा सभी समाज के अध्यक्षों का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।