भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल

0

बालाघाट/ लोगुर वन परिक्षेत्र में आने वाले खुड़सूड़ बीट के जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने का एक व्यक्ति भालू के हमले में घायल हो गया
घायल व्यक्ति राम पिता धानुलाल सैयाम46 वर्ग ग्राम खुड़सूड़ निवासी है। जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम सैयाम अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते है। 8 जून को दोपहर में राम सैयाम अपनी पत्नी सुरजा बाई के साथ अपने गांव के जंगल में जलाऊ लकड़ी के लिए गए थे। जलाऊ लकड़ी बिनने दौरान अचानक भालू ने राम सैयाम पर हमला कर दिया और उसके दाहिने पैर मैं पंजा मार कर घायल कर दिया। राम सैयाम और उसकी पत्नी सुरजा बाई के चिल्लाने पर भालू भाग गया। जिसके बाद राम सैयाम अपनी पत्नी सुरजाबाई के साथ घर आया। 9 जून को सूचना मिलने पर वन कर्मचारी राजेश पन्द्रे वनरक्षक ग्राम खुड़सूड़ पहुंचे और भालू के हमले में घायल राम सैयाम को जिला अस्पताल लाकर इलाज करवाये। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने राम सैयाम का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु घटना स्थल से संबंधित पुलिस थाना रूपझर भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here