नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत साल्हे (ला.) के अंतर्गत आने वाली ग्राम खैरगोदी निवासी ५३ वर्षीय बालकरण उइके पर २९ दिसंबर को दोपहर १ बजे बाघ ने हमला कर दिया जिससे वहां घायल हो गया जिसका उपचार लालबर्रा सामुदायिक केन्द्र में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरगोदी (साल्हे ला.) निवासी ५३ वर्षीय बालकरण उइके २९ दिसंबर को दोपहर १ बजे ग्राम के कुछ लोगों के साथ जंगल की ओर बकरी चराने गया था और बकरी चरा रहा था इसी दौरान अचानक भालू ने बालकरण पर हमला कर दिया जिससे वहां घायल हो गया और अपने साथियों को आवाज लगाया कि भालू आ गया है। जिसके बाद अन्य लोग दौड़े तो भालू भाग गया अगर समय रहते लोग नही दौड़ते तो बालकरण को भालू गंभीर रूप से घायल कर देता। घटना की जानकारी लगने के बाद वन विभाग के रेंजर हर्षित सक्सेना वन अमले के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायल को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया जहां उपचार जारी है। भालू के हमले से बालकरण उइके के दोनों हाथ में गंभीर चोटे आई है। वहीं वन विभाग के द्वारा जन घायल प्रकरण के तहत ५० हजार रूपये तक का ईलाज के लिए राशि दी जायेगी। खैरगोंदी के ग्रामीणों ने बताया कि हमारा ग्राम जंगल से लगा हुआ है जिसके नजदीक में खेती है और ग्रामीणजन कृषि कार्य व अपने मवेशियों को चराने जाते है तो वन्यप्राणी हमला रहे है जिससे सभी दहशत में है इसलिए वन विभाग से मांग है कि गश्त बढ़ाकर हमें सुरक्षा प्रदान करेें।
दूरभाष पर चर्चा में दक्षिण सामान्य वनमंडल लालबर्रा के रेंजर हर्षित सक्सेना ने बताया कि खैरगोदी निवासी बालकरण उइके गुरूवार को दोपहर १ बजे बकरी चराने गया था इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे वहां घायल हो गया है, घटना की जानकारी लगने के बाद तत्काल घायल को वन विभाग के वाहन से लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया गया है जहां उपचार जारी है एवं वन्यप्राणियों के हमले से घायल होने पर जन घायल नियमों के तहत ५० हजार रूपये ईलाज के लिए शासन राशिन प्रदान करती है जिसका लाभ बालकरण को भी मिलेगा और भालू के हमले से बालकरण उइके के दोनों हाथ में चोटे आई है जिससे ऐसा लग रहा है कि घायल व्यक्ति अपने हाथों के माध्यम से भालू से संघर्ष करते हुए अपनी जान बचा लिया है।