बालाघाट लामता थाना अंतर्गत ग्राम भालेवाड़ा में चाचेरी जाने वाले मार्ग पर पिछले महीने इसी ग्राम के युवक आदित्य पिता सुनील उइके 22 वर्ष की लाश बरामद की गई थी। पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ इस युवक की गलाघोट कर हत्या की गई थी। लामता पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आदित्य उइके की हत्या करने के आरोप में उसी के दोस्त विजय उइके सहित पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। आदित्य की हत्या धनवर्षा के चक्कर में की गई थी। गिरफ्तार 5 आरोपियों को 7 अक्टूबर को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले माह 1 सितंबर को सुबह ग्राम भालेवाडा में चाचेरी मार्ग पर आदित्य की लाश बरामद की गई थी जिस की लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया था हाल ही में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि आदित्य की गला घोट कर हत्या की गई लामता थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले ने अजीत की हत्या करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की घटना के 1 दिन पूर्व रात्रि में आदित्य अपने दोस्त विजय उइके ग्राम अमोली निवासी के साथ अंतिम बार देखा गया था। आदित्य के परिजनों ने हत्या का संदेह विजय उइके व्यक्त किए थे। और विजय उइके घटना दिनांक से फरार था गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। 30 अक्टूबर को विजय उइके ग्राम अमोली निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपने अन्य साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से आदित्य की गला घोट कर हत्या करना कबूल किया और उसने इस वारदात को अंजाम देने के पीछे धन की लालच मेंआदित्य की हत्या करना बताया। बताया गया कि किसी व्यक्ति की गम से रस्सी से गला घोट कर उसे मार दिया जाए और रसिया गमछा में नारियल बांधकर पूजा की जाए तो धन वर्षा होती है उसी लालच में आकर घटना दिनांक 31 अगस्त गणेश चतुर्थी की रात्रि मैं आदित्य कि उसके दोस्त विजय ने अपने अन्य चार दोस्तों के साथ मिलकर गला घोट कर हत्या की थी। विजय उइके पिता सुदामा उइके 20 वर्ष ग्राम स्कूलटोला अमोली थाना लामता निवासी के द्वारा जुर्म कबूल करने के बाद उसकी निशानदेही पर अन्य चार आरोपी सुरेंद्र उर्फ गोलू पिता लोकमान इनवाती बागेश्वर वार्ड नंबर 11 स्कूल टोला अमोली मोहित पिता जगलाल कावरे बा 22 वर्ष ग्राम बिभारी थाना उगली जिला सिवनी पंकज उर्फ कुमेंद्र पिता भीमराव मौनेश्वर 20 वर्षग्राम थाना बिभारी थाना उगली जिला सिवनी विनोद पिता लखन लाल साहू 40 वर्ष वार्ड ग्राम कान्हीवाड़ा थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी निवासी को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें 7 अक्टूबर को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश किया जाएगा