जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गुडरु घाट में इसी ग्राम के व्यक्ति रमेश लिल्हारे45 वर्ष ने अपने खेत के पास रोड किनारे सीमेंट के विद्युत पोल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तिरोड़ी पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश बरामद की और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मई को सुबह से रमेश लिल्हारे शराब के नशे में था। प्रातः 8 रमेश लिल्हारे घर में था। पत्नी अरुणा लिल्हारे रोजगार गारंटी के तहत किए जा रहे काम पर मजदूरी करने चली गई थी। 12:30 बजे करीब ग्राम समीप रोड किनारे लोगों की भीड़ देखने पर अरुणा बाई लिल्हारे देखने गई।
रोड के किनारे सीमेंट के विद्युत पोल के लोहे के एंगल में नायलॉन की रस्सी में उसके पति रमेश लिल्हारे की लाश लटकी हुई थी। रमेश लिल्हारे ने सीमेंट के विद्युत पोल में सीढ़ी लगाकर और पोल के लोहे के एंगल में नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा दी थी।