भीषण गर्मी के बीच इंदौर में पानी के लिए हाहाकर! पार्षद का अर्धनग्न प्रदर्शन, वाटर टैंकर चालकों पर लगाया गंभीर आरोप

0

इंदौर में भीषण गर्मी के बीच पेयजल का संकट गहरा गया है। पानी की किल्लत से परेशान वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा रहवासियों के साथ धरने पर बैठ गए। कई बार पार्षद नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को पानी की समस्या से अवगत करा चुके हैं, बावजूद इसके कोई निराकरण नहीं होने से शनिवार सुबह रहवासियों के साथ पार्षद अर्धनग्न होकर धरने पर बैठ गए।

दरअसल, इंदौर में भीषण गर्मी के बीच वार्ड 65 में पानी की किल्लत से जनता परेशान है। पार्षद कमलेश कालरा अपने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर रहवासियों के साथ अर्धग्न होकर धरने पर बैठ गए। पार्षद कई दिनों से क्षेत्र में पानी की परेशानी को लेकर लगातार निगम अधिकारियों से पानी की मांग कर रहे थे। स्नेह नगर पानी की टंकी से तीन वार्ड 62, 63, और 65 में पानी की सप्लाई होती है। इन तीनों वार्ड में पानी की सप्लाई के लिए टंकी को कम से कम 5 मीटर भरना जरूरी होता है, लेकिन टंकी दो से ढाई मीटर ही भरी जा रही थी, जिससे वार्डों में पानी की सप्लाई कम गति से हो रही थी। इस पर पार्षद ने नर्मदा प्रोजेक्ट और निगम अधिकारियों के सामने आपत्ति भी जताई थी।

नर्मदा प्रोजेक्ट अधिकारी का फोन बंद

पार्षद कमलेश कालरा का आरोप है कि टंकी से पानी की सप्लाई मेरे वार्ड में ठीक से नहीं हो रही है। वॉल्व भी पूरे नहीं खोले जा रहे हैं, जिससे वार्ड के रहवासी काफी नाराजगी दिखा रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर नर्मदा प्रोजेक्ट अधिकारी संजीव श्रीवास्तव से भी चर्चा की गई, लेकिन उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। गर्मी में पानी की कमी होने से लोग नाराजगी दिखा रहे हैं।

वाटर टैंकर के ड्राइवर कर रहे वसूली

पार्षद पानी के टैंकर चलाकर पानी पहुंचा भी रहे हैं, लेकिन उससे पूर्ति नहीं हो रही है। 8 कॉलोनी के लोग लगातार पानी की किल्लत से परेशान हो रहे है। वहीं क्षेत्रीय रहवासियों ने नगर निगम के टैंकर चालकों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा की 400 से 600 रूपए लेकर पानी की कालाबाजारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here