गुवाहाटी : असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गुवाहाटी भूकंप के झटकों से लोग डरकर घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके काफी तेज थे। बीते कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद बिहार की राजधानी पटना में भी भूकंप के झटके महसूस कि गए थे। बार-बार आ रहे भूकंप से लोगों में डर व चिंता देखी जा रही है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई। शाम 5 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया, जिसका केंद्र तेजपुर से 17 किलोमीटर दूर पश्चिम-पश्चिमोत्तर में था। फिलहाल इस प्राकृतिक आपदा से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। असम सहित पूर्वोत्तर के कई इलाकों को भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में रखा जाता है, ऐसे में लोगों में डर और चिंता अधिक देखी जा रही है।
असम में बीते माह भी आया था भूकंप
असम में जनवरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। असम के करबी अंगलॉन्ग में 3 जनवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसके बाद लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल गए थे। रात करीब 10:15 बजे भूकंप आया था, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, तब इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई थी।