ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाता है। यदि आप किसी निजी कंपनी के कर्मचारी हैं, तो आपके वेतन से हर महीने ईपीएफ के लिए पैसा कटता होगा। ईपीएफओ की स्कीम के तहत हर कर्मचारी को एक ईपीएफ खाता मिलता है। जिसमें आपको रिटायरमेंट फंड जमा होता रहता है। हालांकि कभी नौकरी छोड़ने या बदलने के कारण हम पीएफ अकाउंट नंबर भूल जाते हैं, लेकिन इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीएफ नंबर पता करने के कई तरीके हैं। आप पैन कार्ड और यूएन से अपना पीएफ नंबर जान सकते हैं।
पीएफ नंबर कैसे पता करें?
– ईपीएफओ के ऑफिस जाकर पीएफ नंबर पता लगा सकते हैं। यहां आप यूएन नंबर भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको आईडी प्रूफ और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा।
– यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो अपने ऑफिस के एचआर से अपना पीएफ नंबर निकलवा सकते हैं।
– कई कंपनियां सैलकी स्लिप पर पीएफ नंबर लिखती हैं। आप चाहे तो वहां देख सकते हैं।
यूएन पोर्टल पर जाकर चेक करें
अगर आपको अपना यूएन नंबर पता है तो आप ईपीएफओ के वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
पैन कार्ड से चेक करें पीएफ नंबर
– पीएफ नंबर जानने के लिए पोर्टल https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।