नगर के मुलना स्टेडियम में 10 दिसम्बर से आयोजित मध्यप्रदेश फुटबाल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजेे से ब्रम्हपुर फुटबाल क्लब बुरहानपुर व लेक सिटी फुटबाल क्लब भोपाल के बीच मैच खेला गया। जिसमें भोपाल की टीम के खिलाड़ी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 2-0 गोल से विजयी हुई। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में चेम्बर ऑफ कामर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अभय सेठिया औऱ म.प्र फुटबाल संघ सचिव अमित रंजन देव जबलपुर रहे। नगर के मुलना स्टेडियम में 10 दिसम्बर से आयोजित मध्यप्रदेश फुटबाल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को बालाघाट की 2 फुटबॉल टीमो के बीच जंगी मुकाबला होंगा।जहा प्रतियोगिता का चौथा मैच द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट औऱ पुलिस बॉयज फुटबाल क्लब बालाघाट के बीच मैच खेला जाएगा।
खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने प्रयास किया जा रहा है- सेठिया
मध्यप्रदेश फुटबाल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को सम्पन्न हुए मैच को लेकर
मुख्य अतिथि अभय सेठिया ने बताया कि जिले में समय-समय पर खेलों का आयोजन किया जाता है जिससे खिलाडिय़ों की अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने का अवसर मिलता है। जिले में खेलो इंडिया के तहत महिला फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भी खेलों को बढ़ावा देने व खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने प्रयास किया जा रहा है।