भोपाल में बुधवार सुबह 9 बजे से टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना के टीका की सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर 100 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 77 केंद्रों में कोविशील्ड और 23 केंद्रों में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। आज भोपाल में कोविशील्ड के 25000 और कोवैक्सीन के 9200 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इतने ही हितग्राही भी लगभग हर दिन टीकाकरण के लिए पहुंचते हैं। इस लिहाज से टीकाकरण केंद्रों पर अन्य दिनों की तरह अव्यवस्था होने की आशंका बुधवार को नहीं हैं।हालांकि, प्रदेश में कुछ जिलों में कोविशील्ड की पहली और दूसरी दोनों डोज लगाए जा रहे हैं, लेकिन भोपाल में पहली डोज के मुकाबले दूसरी डोज भी बहुत कम लग पाई है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि जिले में बुधवार और गुरुवार दोनों दिन सिर्फ दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। गुरुवार को भी करीब 22000 लोगों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ उपेंद्र दुबे ने बताया कि सभी केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि सिर्फ और सिर्फ दूसरी डोज लगवाने वाले ही केंद्रों पर पहुंचे। पहली डोज किसी भी सूरत में नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हर दिन 50000 से ज्यादा टीका लगाने की क्षमता उनकी है, लेकिन टीका कम उपलब्ध होने की वजह से ज्यादा सत्र आयोजित नहीं किए जा रहे हैं।
बता दें कि भोपाल में साढ़े 19 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या बहुत कम है। मालूम हो कि सोमवार को भोपाल में सिर्फ 10000 टीका के डोज उपलब्ध थे, जबकि टीका लगवाने वालों की संख्या इससे कई गुना ज्यादा थी। इस कारण कई केंद्रों में जमकर हंगामा हुआ।