भोपाल में घर के सामने खेल रही दो साल की बच्ची को कार ने रौंदा

0

घर के सामने खेल रही दो वर्ष की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। गंभीर हालत में बालिका को अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। हादसा बिलखिरिया थाना इलाके में शुक्रवार शाम को हुआ।

बिलखिरिया थाना पुलिस के मुताबिक नाथूराम अहिरवार छोटी खजूरी स्थित जबरनपुरा में रहते हैं। उनके बेटी और दामाद मजदूरी करने के जाते हैं। इस वजह से दो साल की बच्ची चेतना को नाना के पास छोड़ जाते थे। शुक्रवार शाम को करीब पांच बचे चेतना घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार नाथूराम के घर के सामने मुड़ी। चालक की लापरवाही से चेतना कार की चपेट में आ गई। बच्ची की चीख सुनकर चालक घबरा गया। इससे कार पास की दीवार से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल हुई चेतना उसी कार से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ देर तक चले इलाज के दौरान चेतना पुत्री संदीप अहिरवार की मौत हो गई। उधर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आरोपित चालक कार लेकर भाग निकला। हादसे के दौरान मौके पर कार की नंबर प्लेट टूटकर गिर गई थी। कार के नंबर के आधार पर फरार चालक की तलाश की जा रही है। उधर सूखी सेवनिया थानांतर्गत सौभाग्य नगर निवासी रामप्रसाद पुत्र कोमलप्रसाद (45), 22 सितंबर को खुद की बाइक फिसल जाने के कारण घायल हो गए थे। उनके सिर में चोट लगी थी। अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को रामप्रसाद की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here