भोपाल में महाशिवरात्रि पर केरवा डेम के पास चल रही थी रेव पार्टी, नशे में झूमते मिले युवक-युवतियां, पुलिस ने जब्‍त की 12 लीटर शराब, गांजा, पाउडर भी मिला

0

राजधानी के रातीबड़ इलाके में महाशिवरात्रि की रात जंगल में रेव पार्टी आयोजन का मामला सामने आया है। यह पार्टी केरवा डैम केरवा डैम से आगे जंगल में बसे गांव सरोतीपुरा में चल रही थी। देर रात जब पुलिस ने यहां दबिश दी तो 50 के करीब युवक-युवतियां नशे में धुत होकर डीजे की धुन पर थिरकते मिले। इनमें से ज्‍यादातर कॉलेज छात्र-छात्रा बताए जा रहे हैं, जो हाईप्रोफाइल परिवारों से हैं। पुलिस ने मौके से 12 लीटर शराब, गांजा और पाउडर बरामद किया है। इस मामले में आयोजक और डीजे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बाकी युवक-युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

रातीबड़ थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के मुताबिक बुधवार तड़के तीन से चार बजे के बीच सूचना मिली थी कि केरवा डैम के आगे जंगल सरोतीपुरा के जंगल में टेंट लगाकर 50 के करीब युवक-युवतियां पहुंचे हैं। वहां जोर से डीजे बज रहा है, जिसकी धुन पर युवक-युवतियां थिरक रहे हैं। इस सूचना पर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और डीजे बंद कराया गया। इस दौरान कई लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने पुलिस से भी उलझने की कोशिश की। अधिकांश लोग नशे में थे। सभी को थाने लाया, जिन्‍हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इनमें से अधिकांश कालेज स्‍टूडेंट्स थे। इस मामले में प्रणव ओमकार निवासी अरेरा कालोनी और डीजे संचालक सचिन गौर के खिलाफ कोलाहल अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

सुबह ही पहुंचे परिजन, पुलिस ने बिना मेडिकल कराए जाने दिया

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रेव पार्टी में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को मौके से पकड़ा था। सभी को थाने लाया गया था। जैसे ही इन युवाओं को पकड़ने की खबर फैली तो आला अधिकारियों के फोन थाने में घनघनाने लगे और पुलिस को सुबह इन्‍हें बिना मेडिकल कराए छोड़ना पड़ा। पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी रही, लेकिन दोपहर में इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद उसने शाम को इस घटना की पुष्‍टि कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here