भोपाल में ये कैसा नाइट कर्फ्यू, देर रात क्लब में हो रही थी पार्टी

0

कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा रात दस बजे के बाद शहर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू बेअसर साबित हो रहा है। हालात यह हैं कि चौक-चौराहों पर तो कई लोग इकठ्ठे हो ही रहे हैं, शहर के रेस्टोरेंट में भी रात दस बजे के बाद जमकर पार्टियां की जा रही हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को आबकारी विभाग ने भोपाल-इंदौर हाइवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा। रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। अधिकारियों ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ बिना अनुमति शराब परोसने का मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही 20 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू के दौरान रेस्टोरेंट में शराब पीने का मामला दर्ज किया गया है। छापे के बाद रेस्टोरेंट को बंद करा दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक छापे के वक्त कई रसूखदार लोगों के बच्चे रेस्टोरेंट में शराब पार्टी कर रहे थे। छापे की सूचना मिलते ही कई लोगों ने इधर-उधर भागने की भी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कई दिनों से रेस्टोरेंट क्लब कबाना पर अवैध रूप से शराब परोसने की सूचना मिल रही थी। इस कारण विभाग ने पूरी तैयारी के साथ क्लब पर छापा मारा। छापे के बाद रेस्टोरेंट संचालक विजय धनवी को हिरासत में भी लिया गया है। धनवी के खिलाफ नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन और अवैध रूप से शराब परोसे जाने का मामला दर्ज किया गया है।देर रात को जब आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो वहां कई युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे। रेस्टोरेंट में अच्छी-खासी भीड़ थी। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से भोपाल में रात दस बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लागू है। इसके बावजूद पुराने और नए शहर के चौक-चौराहों पर भी लोग रात दस बजे के बाद लोग इकठ्ठे हो रहे हैं। सड़कों पर भी पुलिस काफी कम संख्या में नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here