भोपाल। यात्रीगण कृपया ध्यान दें- भोपाल से बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात गुजरने वाली सचखंड स्पेशल एक्सप्रेस और गुरुवार सुबह गुजरने वाली छत्तीसगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से आगे के स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी। मंडल के भोपाल, इटारसी, बीना स्टेशनों से इन दोनों ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री सफर से पहले स्टेटस जरूर चेक कर लें। यदि दोनों ट्रेनों में दिल्ली से आगे के स्टेशनों की यात्रा का प्लान है, तो आपको दिक्कत हो सकती है। इन दोनों ट्रेनों को पंजाब व दिल्ली के आसपास चल रहे किसान आंदोलन के चलते आंशिक निरस्त किया गया है।
ट्रेन संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 10 फरवरी को नांदेड़ से सुबह 9.30 बजे चल चुकी है। यह भोपाल से 10 फरवरी की रात 12.50 बजे गुजरेगी और गुरुवार दोपहर 3.40 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। चंडीगढ़ के बाद यह ट्रेन अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल 12 फरवरी को चंडीगढ़ से सुबह 9 बजे चलेगी और नांदेड़ जाएगी। चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 08237 कोरबा-अमृतसर स्पेशल 10 फरवरी को कोरबा से बुधवार सुबह 11.33 बजे चल चुकी है, जो भोपाल में गुरुवार सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार दोपहर 1.38 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। ट्रेन 08238 अमृतसर-कोरबा स्पेशल अंबाला कैंट से रात 10.45 बजे चलेगी, जो कोरबा स्टेशन तक जाएगी। अंबाला कैंट से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
16 फरवरी से मालवा एक्सप्रेस रोज चलेगी
मालवा एक्सप्रेस 16 फरवरी से रोज चलेगी। यह ट्रेन अभी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को चलाई जा रही है। यह ट्रेन मां वैष्णो देवी कटरा से इंदौर के डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन के बीच चलती है। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन व भोपाल स्टेशन से होकर गुजरती है।