मंगलवार 23 मार्च को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान दिवस मनाया गया जहां विभिन्न कार्यक्रम किए गए। बलिदान दिवस के अवसर पर नगर के भगत सिंह जिला चिकित्सालय में सिक्ख यूथ फेडरेशन द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया।
आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारे के पुजारी जितेंद्र सिंह बंजारा द्वार अरदास के साथ की गई जहां विधायक श्री बीसेन सहित उपस्थित जनों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव और शहीद राजगुरू के अलावा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद किया गया।










































