मंगल मैत्री रैली का हुआ आयोजन

0

नगर के वार्ड नंबर 1 शंकर नगर स्थित तक्षशिला वाचनालय में बौद्ध समाज के तत्वधान में 10 दिवसीय सामनेर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर मुंबई से पहुंचे पूज्य भदंत विशुभी बोधी के नेतृत्व में किया जा रहा है। यह शिविर का प्रारंभ 26 मई से किया गया है जिसका समापन 4 जून को स्थानीय बीआर अंबेडकर मंगल भवन में किया जाएगा। इस दौरान 29 मई की सुबह नगर में मंगल मैत्री रैली निकाली गई जिसमें शहर में मंगल मैत्री की कामना कर भ्रमण किया। इस दौरान 40 सामनेर संघ के सदस्य मौजूद रहे जिनका समाज के द्वारा स्वागत किया गया। यहां यहां बताना लाजमी है कि भंते बनने के पहले सामनेर बनाया जाता है जिन्हें बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार करने के लिए बौद्ध धर्म के विभिन्न ग्रंथों का ज्ञान दिया जाता है ताकि वह समाज को एक दिशा और दशा दे पाए। जिसके लिए सामनेर प्रशिक्षण एक सामान्य है इसके बाद यदि किसी सामने को ऐसा लगता है कि उसे भंते बनना है तो वह आगे की अन्य गतिविधियों में भाग लेकर भंते जी बन सकते हैं। पदमेंश से चर्चा में अभिराज मेश्राम ने बताया कि शहर में मंगल मैत्री कामना को लेकर रैली निकाली गई जिसमें 40 सामनेर शामिल हुए थे। यह रैली बड़ी नहर से निकाली गई जो विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए शंकर नगर स्थित तक्षशिला वाचनालय में पहुंची जहां पर रैली का समापन किया गया। जिसके बाद सामनेर संघ का सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार की बातें बतायी गयी यह 10 दिवसीय शिविर हैं जिस का समापन 4 जून को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here