पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या अब 9 हो गई है। एक सप्ताह पहले से अस्पताल में उपचाररत ग्राम बही पार्श्वनाथ निवासी पारस पाटीदार की भी बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को ही एक गिरोह को पकड़ा है। पारस उन आठ लोगों में शामिल था जो लगभग 9 दिन पहले बीमार होने पर अस्पताल लाया गया था।
मंदसौर जहरीली शराबकांड में इंदौर के कारोबारी, महिला सहित तीन गिरफ्तार
मंदसौर व खरगोन में हुए जहरीली शराबकांड के तार भी इंदौर से जुड़े हैं। मंदसौर पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में इंदौर में मिथाइल अल्कोहल सप्लाई करने के आरोप में कारोबारी रवींद्र उर्फ रवि नागर सहित तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपित का बाणगंगा में केमिकल सप्लाई का कारोबार है। गिरोह में बड़ी ग्वालटोली की सोनम धीमान भी शामिल है। क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद के मुताबिक, सोमवार रात एसडीओपी (मंदसौर) सौरभ कुमार के साथ टीम ने छापे मारे थे। पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपित मोहित यादव को गिरफ्तार किया। मोहित साईं-श्रद्धा कालोनी के श्यामसिंह चौहान को जहरीली शराब के लिए स्पिरिट सप्लाई करता था।
पूछताछ में मोहित ने बताया कि उसने सोनम के माध्यम से मिथाइल अल्कोहल खरीदा था। पुलिस ने सोनम को पकड़ा तो उसने रवींद्र नागर का नाम बताया। देर रात टीम तीनों को लेकर रवाना हो गई। एसडीओपी के मुताबिक, रवींद्र का बाणगंगा में श्रेया इंटरप्राइजेस के नाम से केमिकल सप्लाई का कारोबार है। उसने पूछताछ में बताया, वह सांवेर रोड स्थित फैक्ट्रियों में केमिकल सप्लाई करता है। सोनम को भी वह इथाइल अल्कोहल के ड्रम सप्लाई करता था। पिछले महीने उसने मिथाइल अल्कोहल के ड्रम भेज दिए और शराब जहरीली बन गई। इधर, मंदसौर पुलिस ने कालका के सहयोगी श्याम सिंह चौहान को भी राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।