मंधाना पांच हजार रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। मंधाना ने इस मैच में 17वां रन लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे किये हैं। मंधाना पांच हजार रन का आंकड़ा हासिल करने वाली तीसरी भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले कप्तान मिताली राज और ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ही यहां तक पहुंची थीं।
मंधाना ने इस मैच में 51 गेंदों पर 30 रन बनाये। मंधाना के नाम अब 70 एकदिवसीय मैचों में कुल 2717 रन हैं जबकि 4 टेस्ट मैचों में मंधाना के नाम 325 रन हैं। 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 1971 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here