मंहगाई के बाद बढ़े हुए बिजली बिलों ने आम नागरिकों की बढाई मुश्किलें

0

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य सामग्रियों के दामों में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई ने जहां एक ओर लोगों का जीना मुहाल कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर अब लगातार बढ़ कर आ रहे बिजली बिलो ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। जहां लगातार बढ़कर आ रहे हैं बिजली बिलो से उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।

बुधवार को नगर के वार्ड नंबर 14 स्थित विद्युत कार्यालय में देखने को मिला जहां वार्ड नंबर 24 ,वार्ड नंबर 13, और वार्ड नंबर 25 सहित अन्य वार्डों के नागरिकों ने बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर जमकर हंगामा मचाया। जिन्होंने विघुत विभाग पर अपनी मनमर्जी चलाने   और बिना रीडिंग के उपभोक्ताओं को बढाकर बिजली बिल भेजने का आरोप लगाया।

मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले उन्हें 100 से 150 रु तक का बिजली बिल भेजा जाता था लेकिन अब उन्हें बिना मीटर रीडिंग के ही डेढ़ से 2 हजार रु का बिजली बिल भेजा जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here