मायल नगरी भरवेली में निवासरत आदिवासी युवक पंकज मड़ावी का मकान ग्राम पंचायत द्वारा तोड़ दिए जाने के बाद प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था उसके रहने एवं जीवन यापन के लिए उचित व्यवस्था बनाई जाएगी, लेकिन 8 दिन बाद भी उसके लिए प्रशासन द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण पीड़ित पंकज मड़ावी को बालाघाट के रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है।
इसकी जानकारी लगने पर कांग्रेस पदाधिकारी पीड़ित युवक पंकज मड़ावी को साथ लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मुलाकात कर पंकज मड़ावी के साथ घटित पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और पंकज मड़ावी के साथ पंचायत पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दीपावली जैसे त्योहार के समय जो अन्याय पूर्ण कार्यवाही कर उसका बसा बसाया आशियाना उजाड़ दिया गया और जिससे पंकज मड़ावी को भारी नुकसान हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम के जिम्मेदार दोषी अधिकारी कर्मचारियों एवं पंचायत के पदाधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही कराए जाने की मांग की।