मछुरदा पुलिस चौकी की घटना,कोरका से मलकुआ सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को जलाया !

0

बालाघाट जिले की अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मछुरदा पुलिस चौकी के कोरका से मलकुआ निर्माणाधीन सड़क कार्य में लगे रोड रोलर को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हथियारबंद नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

इतना ही नहीं नक्सलियों ने उक्त रोड को बंद कर एक नक्सली बैनर भी बांध दिया है और पर्चे भी फेंके हैं। जिसने बीते दिनों महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली जिले में नक्सली घटना में मारे गए नक्सली कमांडर मिलिंद तेलतुंबड़े उर्फ जीवा को शहीद बताते हुए पोस्टर लगाए गए। इस दौरान घटनास्थल पर 40 से अधिक हथियारबंद नक्सलियों के होने की जानकारी मिल रही है।।

बीते दिनों से ही देवरबेली से लेकर कोरका, मलकुआ के बीच करीब 15 किलोमीटर लंबा सडक निर्माण करवाया जा रहा है। जिसे बंद कराने की नियत से हथियार बंद नक्सलियों ने रात करीब 12 बजे से लेकर 12.30 के बीच कोरका नर्की के बीच पहुंचकर निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर को जला दिया है। जिससे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और मजदूरों के बीच दहशत निर्मित हो गई है। जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य किसी संजय अग्रवाल एंड कंपनी द्वारा करवाए जा रहा है जिसके द्वारा रायसिंह एंड कंपनी से रोड रोलर और अन्य सामग्री किराए पर ली गई थी नक्सलियों द्वारा रोड रोलर को ही आग के हवाले किया गया है।

आपको बताते हैं कि नक्सलियों द्वारा लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और किसी न किसी मामले में विरोध दर्ज कराने के लिए बीते दिनों से बैनर और पोस्टर से किए जा रहे हैं।

मछुरदा पुलिस चौकी के अंतर्गत कोरका सड़क निर्माण में रोड रोलर में लगाई गई आग भी इसी विरोध का नतीजा माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आगजनी की घटना की जानकारी के बाद उनके द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग और अधिक बढ़ा दी गई है। अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here