हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हरदौली में मकान निर्माण के मिस्त्री को एक मजदूर ने सिर में फावड़ा मारकर घायल कर दिया ।13 दिसंबर को 10:00 बजे करीब यह घटना मजदूरी मांगने के विवाद को लेकर हुई। घायल मिस्त्री दिनेश पिता गोरेलाल बिसेन 42 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश बिसेन मकान निर्माण में मिस्त्री का काम करता है। जिनके द्वारा ग्राम हरदौली में ही सभा मंच का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूरों को मजदूरी देना बाकी थी। 13 दिसंबर को 10:00 बजे करीब दिनेश और उसके मजदूरों द्वारा सभा मंच का निर्माण कार्य किया जा रहा था तभी मजदूरी को लेकर एक मजदूर योगेश और मिस्त्री दिनेश के बीच विवाद हो गया और योगेश ने दिनेश को गालियां दे दी थी दिनेश ने उसे गाली देने से मना किया तो योगेश ने आवेश में आकर हावड़ा उठाकर मिस्त्री दिनेश के सिर के ऊपर मार दिया। सिर में चोट लगने से दिनेश घायल हो गया ।बीच-बचाव के बाद घायल दिनेश को 108 एंबुलेंस में जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया ।इस संबंध में घायल दिनेश ने बताया कि मजदूर योगेश का 3 दिन की मजदूरी का पैसा बाकी था और उसे देना था आज जब सभा मंच में कार्य किया जा रहा था तभी मजदूर योगेश शराब पीकर आया और रुपए की मांग करने लगा और गाली गुप्तार कर रहा था जिसे गालियां देने से मना किया तब उसने फावड़ा से सिर में वार कर दिया । बीच-बचाव के बाद उसे जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।