मतगणना में धांधली का आरोप,ग्राम पंचायत कोसमी के सरपंच प्रत्याशी और ग्रामीणों ने लगाया आरोप !

0

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत शुक्रवार को बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा विकासखंड में चुनाव संपन्न कराया गया, मतदान संपन्न होने के बाद देर रात्रि तक मतों की गणना की गई। मतगणना होने पर प्रत्याशियों को प्राप्त हुए मतो की जानकारी सामने आते ही जीतने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल रहा। वही कुछ जगहो में जहां जीत का अंतर बहुत कम था ऐसी जगह में मतगणना को लेकर सवाल भी खड़े किए गए।

ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कोसमी का सामने आया है जहां पराजित हुए प्रत्याशी ओमकार माहुले द्वारा मतगणना पर सवाल उठाया गया है और उन्होंने मतदान दल पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से रिकाउंटिंग कराए जाने की मांग की है।

डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक ने बताया कि आज कोसमी पंचायत से ओंकार माहुले और उनके समर्थकगण कलेक्टर कार्यालय में आए थे, उनका कहना है चुनाव में मतगणना के दौरान विसंगतियां हुई है उसे सुधारने की मांग के साथ ज्ञापन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here