भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान की तिथि 17 नवंबर घोषित कर दी गई है। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदान केदो में सुविधा करने और साफ सफाई के साथ पुताई कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। परंतु आज भी कई मतदान केंद्र है जो पूर्ण नहीं हो पाए हैं जहां पर अधूरा कार्य पड़ा हुआ है। इसी प्रकार का एक मामला मुख्यालय से लगी पंचायत सिकंदरा के नदीटोला का सामने आया है जहां पर वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र क्रमांक 87 नदीटोला में आंगनबाड़ी केंद्र को बनाया गया है। जहां पर परिसर के साफ सफाई एवं पुताई कर ली गई है परंतु वह पूर्ण नहीं की गई है जिसके कारण परिसर में बड़ी बेला एवं भवन के अंदर फल एवं अन्य चीजों की पेंटिंग के बनी हुई है। जिसे पूरी तरह पुताई नहीं करवाई गई है जहां पर 626 मतदाताओं में 308 महिला 318 पुरुष के द्वारा 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। जबकि शासन के द्वारा मतदान केदो को बेहतर करने के लिए अनेकों प्रयास किए गए हैं और लगातार सुविधा बनाने के लिए कहां जा रहा है परंतु ऐसी स्थिति में उक्त मतदान केंद्र में पूरी तरह साफ सफाई और पुताई ना किया जाना समझ से परे है।
इनका कहना है
मतदान केदो में साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा है दूसरे भी मतदान केंद्र है जहां पर अभी कार्य प्रारंभ है। नदी टोला में जो कार्य छूट गया है उसे जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
नामदेव राउत पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत सिकंदरा
दूरभाष पर चर्चा में मतदान केंद्र निर्देश अनुसार तैयार करने के लिए आदेश जारी किया गया था। सिकंद्रा नदी टोला में ऐसी स्थिति है तो स्टाफ से निरीक्षण करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।