मदनपुर में पर्याप्त पानी नही मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर में गर्मी के प्रारंभ होते ही जल संकट गहराने लगा है। जहां पर नल जल योजना के माध्यम से ग्राम को दो भाग में बाट कर एक एक दिन पानी का वितरण किया जा रहा है । उसमें भी जलस्तर नीचे होने के कारण पर्याप्त पानी ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जहां पर ग्रामीणजन पानी की समस्या को लेकर काफ ी परेशान है ,क्योंकि एक दिन के बाद उन्हें नल जल योजना से पानी प्राप्त होता है। वह भी पर्याप्त पानी नही मिलने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है कि उस पानी को दूसरे दिन भी उन्हें चलना पड़ रहा है। ग्राम में और भी जल स्रोत हैंडपंप के रूप में स्थित है परंतु उनमें पीने योग्य पानी नहीं है जो जंग युक्त पानी उगल रहे हैं। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है किंतु वह जल की उपलब्धता नही होने के कारण जंग युक्त पानी का बाहरी प्रयोग जैसे कपड़े धोने ,बर्तन धोने, स्नान करने सहित अन्य कार्यों के लिए प्रयोग कर रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का निर्माण किया गया है, जिसमें परेशानी देखने में आ रही है। ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ा चिंता का विषय मवेशियों के पीने की पानी की व्यवस्था करना है। इस दौरान देखने में आ रहा है कि गांव के लोग दूर दराज के जल स्रोत या गांव में किसी के ट्यूबवेल से पानी लेकर अपने घर आ रहे हैं। देखा जाए तो मदनपुर में एक दर्जन से अधिक हैंडपंप स्थित है परंतु उनकी स्थिति भी समय पर सुधार नही करने के चलते खराब हो गई है। जिसमें कुछ हैंडपंप हवा उगल रहे हैं तो कुछ जंग युक्त पानी आना बताया जाता है कि किसी भी हैंडपंप में पीने योग्य पानी नहीं है। केवल नल जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होता है। जिसके सहारे पूरे गांव में लोग पानी पीते हैं इसमें यदि कभी मोटर जल जाए या कोई बाधा आ जाए तो ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ा जल संकट हो जाता है जो वर्तमान में बना हुआ है। जहां लोगों के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य हर घर नल ,हर घर जल के तहत समस्त ग्रामीणों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।

ग्राम में पानी नहीं मिलता है बहुत विडंबना है-देवाराम पटले

ग्रामीण देवाराम पटले ने बताया कि हम मदनपुर के वार्ड नंबर ५ के रहने वाले हैं हमारे यहां पानी ही नहीं मिलता है एक दिन बाद पानी नल जल योजना में दिया जाता है। वह भी पर्याप्त पानी घर में नहीं मिल पाता है ऐसे में पीने के पानी की समस्या होती है। जिसके लिए दूसरे दिन ग्राम के दूसरे वार्ड जहां पर नल जल योजना से पानी दिया जाता है वहां से पानी लाना होता है। जिसमें निश्चित दूरी तय करनी होती है यह जो हैंडपंप का पानी हम ले जा रहे हैं वह बहुत गंदा है जंग युक्त है जो पीने के लायक नहीं है। पीने का साफ पानी नल जल से मिलता है नल जल योजना का किसी करण से कभी बंद भी हो जाती है तो बहुत परेशानी होती है भटकना पड़ता है। हम बोर करवाने का सोच रहे हैं यह लोग पानी एक दिन बाद देते हैं पूरे ३० दिन पानी नहीं मिलता है और पर्याप्त पानी नही होने से हमें परेशानी होती है। जबकि उनके द्वारा पैसा पूरे महीने का लिया जाता है और १५ दिन पानी देते हैं और कभी मोटर जल गई तो १५ दिन पानी नहीं मिलता है बहुत विडंबना है।

नल जल योजना में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है-मुरलीधर कटरे

ग्रामीण मुरलीधर कटरे ने बताया कि पानी की समस्या है नल जल योजना में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है एक दिन बाद पानी देते हैं। यह किसी वार्ड की नहीं पूरे गांव की स्थिति बनी हुई है हैंडपंप जितने भी है वह सब खराब है । हमारे मोहल्ले में दो हैंडपंप है दोनों चालू है पर दोनों का पानी पीने लायक नहीं है जंग वाला पानी है। बहुत ज्यादा स्थिति खराब है और जो दूसरे मोहल्ले में भी हैंडपंप है वहां भी खराब पानी है और हम पीने के लिए पानी करीब २०० मीटर दूर जाकर लाते हैं। एक दिन पानी देते है उसे स्टोर करके रखना होता है और बांसा पानी पीते हैं हम यही चाहते हैं कि रोज हमें पानी मिले। अभी गर्मी आ गई है हर कोई किसान है सभी के घर में मवेशी है उसमें भी बहुत ज्यादा पानी लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here