भरवेली थाना अंतर्गत बैहर रोड पायली गेट के पास मधुमक्खियां के हमले में एक युवक और उसकी दादी घायल हो गये। दोनों घायल निहाल पिता शिवप्रसाद हिवारे 16 वर्ष ग्राम टेकाड़ी थाना भरवेली और उसकी दादी नीलाबाई पति मुन्नालाल हिवारे 70 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टेकाड़ी निवासी नीलाबाई अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी के अलावा पुश्तेनी काम करती है। बताया गया है कि 8 अप्रैल को 2:00 बजे करीब नीलाबाई अपने नाती निहाल हिवारे के साथ मोटरसाइकिल में अपने ग्राम टेकाड़ी से भरवेली किसी काम से आ रही थी ।तभी बैहर रोड पायली गेट के पास अचानक मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने से निहाल ने मोटरसाइकिल रोकी और अपनी दादी नीला बाई को उतार कर मोटरसाइकिल झुका रहा था
तभी मधुमक्खियां ने निहाल और उसकी दादी नीला बाई पर हमला कर दिया और मधुमक्खी दोनों को काटने लगी ।अचानक मधुमक्खी के हमले को देखकर दोनों वहां से भागे और पायली गेट पहुंचे जहां के ढाबे वालों ने दोनों पर चादर कंबल ढाक कर और धुआ करके मधुमक्खी को भगाएं । मधुमक्खी के हमले में घायल निहाल और उसकी दादी नीलाबाई को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया।