न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, बीमा का लाभ देने, नियमितीकरण, समान वेतन व 12 महीने काम दिए जाने सहित वर्षो से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश मेट महा संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।जहां भारतीय मजदूर संघ कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर उन्होंने नगर में एक रैली निकालकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मेट महासंघ ने मांगे पूरी किए जाने की गुहार लगाई। वही मांग पूरी ना होने पर उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी।
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि यदि इस बार भी पंचायत मेंटो की मांग पूरी नहीं की जाती तो मध्यप्रदेश की समस्त पंचायतो के मेट भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे