मध्यप्रदेश राज्य सहकारिता निर्वाचन पदाधिकारी सतपुड़ा भवन भोपाल द्वारा बीते 8 से 10 वर्ष से रुके सहकारिता विभाग के चुनाव करवाए जाने के संकेत जारी कर दिए गए हैं।
इस दौरान आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन करवाए जाने के लिए अधिसूचना के अनुसार संशोधित प्रारूप तैयार करने सदस्यों की सूची तैयार करने सहित अन्य सभी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी किए गए पत्र के अनुसार मई माह के अंतिम सप्ताह तक सहकारिता विभाग के चुनाव करवाए जा सकते हैं।