प्रदेश के निजी, सरकारी और अल्पसंख्यक कालेजों के यूजी-पीजी कोर्स में प्रवेश देने उच्च शिक्षा विभाग कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का चौथा चरण आयोजित रहा है। 24 नवंबर से शुरू हुए इस सीएसली राउंड में यूजी-पीजी में प्रवेश लेने करीब तीन हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। आज पंजीयन का अंतिम दिन है। पंजीकृत विद्यार्थी आज और कल कालेज पहुंचकर प्रवेश ले पाएंगे। अभी तक यूजी-पीजी में चौथे चरण के सीएलसी में तीन हजार प्रवेश ही हुए हैं। अभी तक विभाग प्रदेश भर 1301 कालेजों में छह लाख 56 हजार प्रवेश करा चुका है। विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आवेदन करेंगे। कालेज प्राचार्य अपने स्तर पर एक बजे मेरिट बनाकर नोटिस बोर्ड पर विद्यार्थियों की सूची अपडेट करेंगे। मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी अगले दिन सुबह 11 बजे तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। नवीन आवेदक भी पंजीयन और सत्यापन करा सकते हैंV
बता दें कि प्रदेश भर के 1301 कालेजों में करीब साढ़े 12 लाख सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कालेजों में एक अगस्त से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई। तीन माह तक काउंसलिंग में पहले, दूसरे और तीसरे राउंड की काउंसलिंग चलाई गई। नवंबर के अंत तक कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का विशेष राउंड चलाया ज रहा है। फिर भी करीब छह लाख से अधिक खाली रह गई है। यूजी व पीजी को मिलाकर कुल छह लाख 56 हजार प्रवेश हुए हैं। अब भी करीब 6 लाख सीटें खाली है। बता दें कि इस साल बारहवीं में साढ़े 8 लाख विद्यार्थी पास हुए थे। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो सालों में इस साल यूजी व पीजी में अधिक प्रवेश हुए हैं। इस साल सबसे अधिक सीएलसी राउंड चलाए गए, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र कालेजों में प्रवेश ले सकें।