आपको बता दे की बीते दिनों ही भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री मौसम बिसेन को मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का सदस्य बनाया गया हैं । जिसके बाद मौसम बिसेन ने भोपाल पहुंचकर आयोग कार्यालय में आयोग के अधिकारी, कर्मचारी और आयोग अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोग सदस्य का पदभार ग्रहण किया । मौसम बिसेन 27 जुलाई को बालाघाट पहुंची , जैसे ही मौसम बिसेन के समर्थक और भाजपा पदाधिकारी को मौसम बिसेन की आने की जानकारी लगी , वैसे ही उनके समर्थक लालबर्रा क्षेत्र के कंजई में उन्हें बधाई देने पहुंचे। उसके बाद मौसम और उनके समर्थक एक रैली के रूप में नेवरगांव और लालबर्रा के रोड मार्ग से बालाघाट पहुंची। यहां जगह-जगह मौसम बिसेन के समर्थकों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्हें पुष्प कुछ देते हुए आयोग सदस्य बनने की बधाई दी । वह बालाघाट पार्टी कार्यालय पहुंची यहां ढोल नगाड़े और आतिशबाजी कर मौसम का स्वागत किया गया । सभी ने बारी बारी से उन्हें बधाई प्रेषित की , उसके बाद मौसम समर्थकों द्वारा मौसम को तराजू में तौला गया और उन्हें बधाई दी गई । इसके बाद भाजपा कार्यालय के हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया । यहां भी सभी ने उन्हें बधाई दी और इस बैठक को संबोधित करते हुए मौसम ने सभी वरिष्ठ और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विधानसभा चुनाव की हार के बाद उन्हें यह खुशी मिली है। इसके साथ ही उन सभी को मिलकर अब आने वाले विधानसभा चुनाव 2028 की तैयारी करनी है । सभी को आने वाला विधानसभा चुनाव 2028 जितना है । उन्होंने गौरी भाऊ और रेखा बिसेन को लेकर भी कहा कि वह भाग्यशाली हैं। इसलिए उन्हें आज ऐसे माता-पिता मिले हैं। जिन्होंने अपना पूरा जीवन आम जनों की सेवा के लिए समर्पित किया है । उन्होंने यह भी कहा कि जो गलती और जो कमी उनमें 2023 के विधानसभा चुनाव में हुई हैं। उसे खत्म करना है । यदि उनमें भी कोई कमियां आमजन और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को दिखती है तो वह उन्हें बताएं । उसमें वह सुधार करेगी और अपना पूरा सत प्रतिशत पार्टी और जन सेवा के लिए लगाएंगी ।