विधानसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस और भाजपा के विधायक संकल्प पारित करने के दौरान आमने-सामने आ गए। नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने जब यह कहा कि मैंने परसों (मंगलवार) ही कहा था कि संकल्प लें, पर यह समझने में 48 घंटे लग गए।
इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपकी समझ में कोई बात आती नहीं है और न ही आपको ओबीसी से कोई मतलब है। इस पर कांग्रेस के विधायक आसंदी के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर संसदीय कार्यमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा भी आवेश में आ गए और उन्होंने कहा कि हमारे नेता को बोलने नहीं दिया जाएगा तो नेता प्रतिपक्ष को भी बोलने नहीं देंगे। सत्तापक्ष के सदस्य भी खड़े होकर विरोध जताने लगे।
कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में महापाप किया : शिवराज
मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में महापाप किया है। रोटेेशन के नाम पर चुनाव रोकने के लिए हाईकोर्ट गए। वहां से सफलता नहीं मिली तो सुप्रीम कोर्ट गए। पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए सरकार संकल्पबद्ध हैं।
जनता के बीच ले जाएंगे यह लड़ाई : कमल नाथ
नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस लड़ाई को हम जनता के बीच लेकर जाएंगे। किसी भी कीमत पर ओबीसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार की मंशा शुरुआत से ही पंचायत चुनाव कराने की नहीं थी। अब चुनाव में नाम वापस लेने की प्रक्रिया हो गई है। अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। हमें संकल्प पर बोलने तक नहीं दिया, जबकि हम तो धन्यवाद देते। इस लड़ाई को जनता के बीच ले जाएंगे।
हंगामा करना कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति : डा.नरोत्तम मिश्रा
सदन बाहुबल से नहीं, बुद्धिबल से चलता है। सदन में हंगामा करना कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति है, क्योंकि उनके पास और कोई विकल्प नहीं है। पहले स्वयं कोर्ट में गए और जब मामला उलटा पड़ गया तो हंगामा करने लगे। कांग्रेस ने 50 प्रतिशत आबादी के साथ अन्याय किया है। इसका जवाब जनता को देना होगा।
ओबीसी को हक दिलवाकर रहेगी सरकार : भूपेन्द्र सिंह
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि गुजरात और छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण रुकवाने का काम किया है। सरकार ओबीसी को उनका हक दिलाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।










































