केवल भारत देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में 6 अक्टूबर के दिन को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। जहां शिक्षकों के योगदान उनके कार्यों का बखान कर शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया जाता है।इसी कड़ी में रविवार 5 अक्टूबर को अवकाश होने के चलते मध्य प्रदेश प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विश्व शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसके तहत संघ से जुड़े सेवानिवृत शिक्षकों को पुष्प गुच्छ, शाल ,श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, तो वहीं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन संपन्न कराए गए।कन्या बूढ़ी हाई सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान संगठन से जुड़े विभिन्न वक्ताओं ने विश्व शिक्षक दिवस को लेकर अपने अपने विचार रखे, तो वही वर्तमान समय में शिक्षकों को होने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका निराकरण के रास्ते बनाए जाने की भी बात कही। जहां उपस्थित सभी शिक्षकों का सम्मान कर मंचीय कार्यक्रम के दौरान बारी-बारी से शिक्षकों ने कार्यक्षेत्र में आने वाली विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया ।तो वहीं वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर सह विस्तार चर्चा की गई। इस चर्चा के दौरान संगठन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी ने शिक्षकों की इन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति 2 वर्ष में अयोजित होने वाले अखिल भारतीय शिक्षक संघ के महासम्मेलन में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दे उठाने की रणनीति बनाई।
इन सेवानिवृत शिक्षकों का किया गया सम्मान
विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ से जुड़े पदाधिकारी ने सेवानिवृत शिक्षक संतोष मेश्राम, रेवा प्रसाद जतेरे ,श्री अर्जे, टीएल भालेकर, लक्ष्मी मर्सकोले,डीएस कलचुरी सहित अन्य सेवा निवृत शिक्षकों को पुष्प गुच्छ शाल श्रीफल, भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान मध्य प्रदेश प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ संरक्षक टीएल भालेकर,डीएस कलचुरी, जिला अध्यक्ष हरिशंकर दमाहे,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लीना रूसी ,सचिव महेद्र हरिनखेडे, प्रवक्ता हंसराज भौतिक,औऱ हरिप्रसाद देशमुख सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य व संघ से जुड़े अन्य शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।