मप्र विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ ने सौंपा ज्ञापन

0

प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन किए जाने, संविदा अधिकारियों कर्मचारियों को नियमित करने और उनके वेतन बढ़ाए जाने की प्रमुख मांग को लेकर शनिवार को मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। जहां ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए, वर्षो से लंबित उनकी सभी मांगों को यथाशीघ्र पूरी किए जाने की गुहार लगाई ।जिसमें उन्होंने मांग पूरी ना होने पर 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में करीब 45 हजार से अधिक संविदा अधिकारी कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें अब तक नियमित नहीं किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी जन संकल्प 2013 में विद्युत कंपनियों में कार्यरत समस्त संविदा अधिकारियों कर्मचारियों के नियमितीकरण किए जाने और आउटसोर्स कर्मचारियों के संविलियन का स्पष्ट उल्लेख किया गया था ,लेकिन करीब 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी भाजपा का जन संकल्प पूरा नहीं हो पाया है। जिस पर अपना आक्रोश जताते हुए मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने वर्षों से लंबित उनकी मांगों को यथाशीघ्र पूरी किए जाने की गुहार लगाते हुए ,जल्द से जल्द मांग पूरी ना होने पर 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किए जाने की चेतावनी दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here