मरार माली समाज के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0

मरार माली समाज ब्लाक लालबर्रा के पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओं ने ग्राम खुरपुड़ी के संजय कावरे पर समाज के ब्लाक सचिव डोगरूलाल मानेश्वर को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए २२ मार्च को शाम ७ बजे थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर संजय कावरे को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी शासन-प्रशासन को दी है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत खुरपुड़ी निवासी संजय कावरे शराब पीकर अपनी पत्नि के साथ मारपीट करता था जिसके बाद सामाजिक बैठक में उन्हे समझाईश दी गई थी कि पत्नि के साथ मारपीट न करें परन्तु उसमें कोई सुधार नही आने के बाद उनकी पत्नि ६ माह से अपने पति से अलग मायके में रह रही है और संजय कावरे को लग रहा है कि मरार माली समाज लालबर्रा ब्लाक सचिव डोंगरूलाल मानेश्वर एवं अन्य सामाजिक पदाधिकारियों ने मेरी पत्नि को मेरे से अलग किये है। इसी बात की वैमनस्यता रखते हुए २१ मार्च को पाथरशाही में मनिहारी का ठेला लेकर घुम रहे अमोली निवासी मरार माली समाज ब्लाक सचिव डोंगरूलाल मानेश्वर को संजय कावरे के द्वारा गाली-गालौच कर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है और सामाजिक पदाधिकारियों को भी गाली-गलौच की गर्ई है जिससे मरार माली समाज के पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओं पर संजय के प्रति आक्रोश व्याप्त है। साथ ही घटना के बाद से पीडि़त श्री मानेश्वर डर हुआ है कही उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके क्योंकि जिस व्यक्ति ने उन पर जानलेवा हमला किया है उसके खिलाफ पूर्व में भी थाने में प्रकरण दर्ज है और उसके उद्दण्ड, हिंसक रवैया के चलते जानकारी अनुसार उनकी पत्नि एवं बच्चे भी अलग रहते है। ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर मरार माली समाज के पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओं ने २२ मार्च को थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है और खुरपुड़ी निवासी संजय पिता पतिराम कावरे को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

दूरभाष पर चर्चा मेें थाना प्रभारी हेमंत नायक ने बताया कि मरार माली समाज के पदाधिकारियों ने लिखित शिकायत की है कि खुरपुड़ी निवासी संजय कावरे के द्वारा समाज के पदाधिकारियों को गाली-गलौच कर ब्लाक सचिव के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है, मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here