मल्टीप्लेक्स अब एक रुपये में आधे घंटे का शो दिखाएंगे। दरअसल पीवीआर-आइनाक्स मल्टीप्लेक्स समूह ने यह घोषणा की है। पीवीआर आईनाक्स ने दुनिया के पहले क्यूरेटेड ट्रेलर स्क्रीनिंग शो केवल एक रुपये में बड़ी स्क्रीन पर दिखाने की घोषणा की है। इस 30 मिनट की स्क्रीनिंग में आने वाली बालीवुड, हॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों के 10 से अधिक चुनिंदा ट्रेलर शामिल होंगे
मल्टीप्लेक्स समूह ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर को देखना अब और रोमांचक और आकर्षक अनुभव होने जा रहा है। यह फिल्म की कहानी, चरित्र और समग्र स्वर की एक झलक प्रदान करता है, जिससे दर्शक आने वाली रिलीज के बारे में अनुमान लगा सकते हैं और फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता भी बढ़ सकती है।
30 मिनट का ट्रेलर शो, फिल्म प्रेमियों के लिए मनोरंजन के नए डोज से अप टू डेट रहने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। यह सिनेमा मनोरंजन के सच्चे पारखी लोगों को एक अलग तरह का अनुभव भी प्रदान करेगा। नया ट्रेलर शो सात अप्रैल से देश में पीवीआर और आईनाक्स मल्टीप्लेक्स में शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस तरह से ट्रेलर के शो आयोजित कर दरअसल बड़ी स्क्रीन और सिनेमा हाल से दर्शकों को फिर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।