वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा का जवाब देंगी। विपक्ष महंगाई पर चर्चा की मांग लगातार कर रहा था। इसकी वजह से दो हफ्तों से संसद में लगातार हंगामा हो रहा था और सदन सुचारू रूप से नहीं चल रहा था।
बता दें कि महंगाई के मुद्दे पर चर्चा को लेकर हंगामे और नारेबाजी के कारण विपक्ष के डेढ़ दर्जन से अधिक सांसदों को निलंबित किया गया है। विपक्षी नेताओं ने सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग की है।
महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है और मूल्यवृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित की है। सरकार के मुताबिक़, खाने-पीने का आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी आई है। सरकार की ओर से प्याज़, खाने का तेल, वनस्पति घी, टमाटर और चाय सहित विभिन्न आम जरूरत की चीजों के छह माह के आंकड़े जारी करके यह दावा किया है। सरकार ने कहा कि उसके प्रयासों से खाने-पीने की जरूरी वस्तुओं के दामों में लगातार कमी आ रही है।