महज 10 मिनट में पी गया 12 एनर्जी ड्रिंक्स, फिर हॉस्पिटल में होना पड़ा भर्ती

0

आप एक बार में कितनी एनर्जी ड्रिंक्स पी सकते हैं एक, दो या फिर ज्यादा से ज्यादा 4, लेकिन ब्रिटेन के रहने वाले एक 36 साल के यूट्यूबर ने 10 मिनट में 12 एनर्जी ड्रिंक्स पी लिए। लिहाज़ा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यूट्यूब पर इसका एक वीडियो अपलोड किया गया है। इस शख्स के शरीर के अंगों पर इसका क्या असर पड़ा, इसको लेकर एक मज़ेदार वीडियो तैयार किया गया है।
वीडियो में डॉक्टर बर्नार्ड सू को हालात के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। 36 साल के जिस व्यक्ति ने यह काम किया वह काफी भारी-भरकम था। जिस शख्स ने यह एनर्जी ड्रिंक पिया उनका नाम जेएस है। वीडियो में डॉक्टर ने दावा किया कि एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद इस शख्स ने दिल के दौरे और पीठ दर्द की शिकायत की।
उन्होंने कहा कि सभी 12 एनर्जी ड्रिंक पीने के तुरंत बाद, जेएस को अच्छा महसूस नहीं हुआ। वीडियो में आगे डॉक्टर का दावा है कि यह शख्स कई घंटों तक कुछ भी खा-पी नहीं पा रहा था। साथ ही उन्होंने इलाज पर ध्यान देने में देरी की। उल्लेखनीय है कि एनर्जी ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है। कहा जाता है कि एक एनर्जी ड्रिंक में लगभग 13 चम्मच शुगर की मात्रा होती है। जिसकी वजह से आपके शरीर में शुगर का लेवल अचानक काफी ज्यादा बढ़ सकता है, जो काफी खतरनाक माना जाता है।
डॉ ह्सू एक क्लिनिकल फार्मासिस्ट हैं, जो चब्बीमू नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। चैनल के 2.68 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उनका चैनल शैक्षिक चिकित्सा वीडियो के लिए जाना जाता है जो कभी-कभी सच्ची कहानियां होती हैं जिन्हें उन्होंने या उनके सहयोगियों ने देखा या सुना है। एक यूट्यूब यूज़र ने टिप्पणी की चुब्बीमू के वीडियो से मैंने जो मुख्य बात सीखी, वह यह है कि जैसे ही आप अस्पताल में भर्ती होते हैं, किसी भी कारण से, चाहे आप कितने भी शर्मिंदा क्यों न हों, हमेशा वह सब कुछ बताएं जो डॉक्टरों के साथ हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here