महबूबा को उम्मीद, सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र के फैसले पर रोक लगाएगा

0

पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जाहिर कि सुप्रीम कोर्ट न केवल संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र के फैसले पर रोक लगाएगा बल्कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद वहां लागू किग गए सभी कानूनों को भी पलट देगा। महबूबा ने ट्वीट में कहा, ‘‘एक राज्य के कानूनी और संवैधानिक विशेष दर्जे को छीनकर उसे दो हिस्सों में बांट दिया गया और अधिकारविहीन बना दिया गया। फिर भी सुप्रीम कोर्ट को मामले को सूचीबद्ध करने में तीन साल लगे।
उन्होंने कहा, उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय न केवल अनुच्छेद 370 को समाप्त करने पर स्थगन आदेश देगा, बल्कि यहां लागू किए गए सभी अवैध कानूनों को वापस लेगा।’’उच्चतम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के खिलाफ दायर अनेक याचिकाओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सूचीबद्ध करने पर सहमति जाहिर की है। उसी पृष्ठभूमि में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा की प्रतिक्रिया आई है। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here