महबूबा बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल को सलाम:वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए की कांग्रेस नेता की सराहना

0

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाम करती हैं। इसके साथ ही वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस नेता की सराहना भी की।

महबूबा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम भारत को एकजुट करने और इस देश में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे को मजबूत और विकसित करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के लिए राहुल गांधी को सलाम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को कमजोर करने और तोड़ने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना भी की।महबूबा ने कहा कि भारत में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे की नींव पिछले सात-आठ सालों में हिल गई है।

अपने विरोधियों को सम्मान देना एक अच्छा भाव
उन्होंने राहुल गांधी की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिए जाने के बारे में कहा कि अपने विरोधियों को सम्मान देना भी एक अच्छा भाव है। यह इस देश की खूबसूरती है कि विरोधियों को श्रद्धांजलि दी जाती है, चाहे वे मृत हों या जीवित। हालांकि, अभी यह गायब है। महबूबा ने भी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा राजनीति से ऊपर देखते थे।

चीन से झड़प पर महबूबा ने सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन से झड़प पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जवानों को पलटवार की इजाजत नहीं दे रही है। सैनिकों को जवाब देने से रोका जा रहा है। यह खेदजनक स्थिति है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा: महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चीन जो हमारी जमीन हथिया रहा है, उसका तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में लोगों को जो जमीन लीज पर मुहैया कराई गई है, उसे सरकार छीन रही है। कश्मीर के लोगों के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो रहा है। सरकार ये तो कहती है कि ये हमारे नागरिक हैं, इन्हें हम अपने से अलग नहीं कर सकते हैं, फिर भी सरकार इनकी जमीन ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here