महर्षि विद्यालय बालाघाट का 90% तरह परीक्षा परिणाम

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा सोमवार को जारी किए गए कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भटेरा रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर बालाघाट का 90% परीक्षा परिणाम रहा। जहां कक्षा 10 वी, कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, स्कूल शिक्षकों का नाम रौशन किया,तो वहीं कई विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल शिक्षक शिक्षिकाओं, स्कूल प्रबंधन और परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है तो वही स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है।

कक्षा बारहवी 78% रहा परीक्षा परिणाम
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में भटेरा चौकी स्थित महर्षि विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम 78% रहा जहां अध्यनरत 32 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की, तो वहीं 32 में से 5 विद्यार्थियों को इस परीक्षा में सप्लीमेंट्री आई है। जबकि अन्य कारणों के चलते महज 2 विद्यार्थी इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह महर्षि विद्या मंदिर में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का 78% परीक्षा परिणाम रहा।

कक्षा दसवीं का 90% रहा परीक्षा परिणाम
महर्षि विद्या मंदिर द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं में महर्षि विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम 90% रहा जहां अध्यनरत 93 विद्यार्थियों में से 84 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की तो वहीं 08 विद्यार्थियों को इस परीक्षा में सप्लीमेंट्री आई है। वही महज एक विद्यार्थी अन्य कारणों के चलते उत्तीर्ण नहीं हो सका। इस तरह महर्षि विद्यालय बालाघाट में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 90% रहा।

इन्होंने विद्यालय का नाम किया रौशन,
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा जारी किए गए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में महर्षि विद्या मंदिर कक्षा 12वीं के छात्र छात्र तानिया नेवारे ने 84.2% अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तो वही 80.4% अंक के साथ छात्रा किरण धुवारे और छात्रा समिता छिपिये ने स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तो वही प्रतीक्षा मार्को ने 79.6% अंक के साथ स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा कक्षा दसवीं में महर्षि विद्यालय में अध्ययन छात्र रेहान खान ने 94.6% अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही 90.02 प्रतिशत अंक के साथ ख़यात्री ठाकरे और कृतज्ञा बिसेन स्कूल में द्वतीय स्थान पर रही। तो वही हर्ष सावलानी ने 89.2% अंक हासिल कर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सभी विघार्थी बधाई के पात्र है
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान महर्षि विद्या मंदिर आचार्य सतीश चौरसिया ने बताया कि महर्षि विद्या मंदिर बालाघाट में आज सीबीएसई का 10वी और 12 वी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसका परिणाम उत्कृष्ट रखा है सभी बच्चों ने इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है।आचार्य श्री चौरसिया ने बच्चों की इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ उन्हें बधाई प्रेषित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here