महाकाल कप के चौथे दिन खेले गए चार मैच,धपेरा ,एमआर ,भरवेली मॉयल, और धपेरा (2) ने जीता मैच

0

नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में 23 फरवरी से खेले जा रहे महाकाल कप के चौथे दिन चार मैच संपन्न कराए गए। जहां रविवार को खेले गए मैच में धपेरा ,एमआर ,भरवेली मॉयल,और धपेरा (2) ने चौथे दिन का मैच अपने नाम कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। जहां रविवार को दिन का पहला मैच सुबह 10 बजे एम आर इलेवन बनाम वार्ड नं 3 के बीच खेला गया जिसमें अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एम आर इलेवन ने यह मैच अपने नाम कर लिया।तो वही दिन का दूसरा मैच दोपहर 1 बजे सरेखा और ग्राम धपेरा मोहगांव के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें सरेखा टीम महज 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।उधर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी धपेरा की टीम ने मात्र 2 ओवर में 51 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में धपेरा मोहगांव के खिलाडी पप्पू ने शानदार 25 रन की बदौलत जीत दर्ज कराई। तो वही दिन का तीसरा मैच 2:30 बजे वार्ड ने 32 बनाम धपेरा के बीच खेला । जिसमें वार्ड नंबर 32 की टीम ने 101 रन बनाए ।जिसका पीछा करने उतरी धपेरा पंचायत ने 10 ओवरो में 105 रन बनाकर जीत दर्ज की, जिसमे पप्पू ने शानदार 55 रान बनाकर मैच जिताया। तो वही जिनका चौथा और अंतिम मैच शाम 4 बजे पुलिस बॉयज बनाम भरवेली मायल के बीच खेला गया जिसमें जिसमे पहले बलेबाजी करते हुए भरवेली मायल ने शानदार 113 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस बॉयज की टीम अपने लक्ष्य से काफी दूर रहे और जल्द ही ऑल आउट हो गई ।जिसमे सेविदास ने 29 रन बनाकर पुलिस बॉयज को हराया ।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक विजय डाबर ,नगर निरीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, ,डॉ वेदप्रकाश लिल्हारे (महाकाल कप के सह-सरंक्षक) ,डॉ अजित गनवीर, शिधार्थ शेंडे, मनीष गनवीर महाकाल कप सरंक्षक संयोग कोचर, संयोजक संदीप शेंडे, सह-संयोजक-मनीष गनवीर, कप के अध्यक्ष दयाल वासनिक, संदीप शेंडे,माजिद मिर्जा, मनीष पंचे, दिलीप जाधव, कैलाश पन्चेश्वर, राकेश रामटेके, शुभम गुप्ता, परी भाई, संदीप भीमटे, रजनीश राहंगडाले सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here